खोदावंदपुर में यूपी बीएड कॉलेज के प्राचार्य को किया भव्य स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर में यूपी बीएड कॉलेज के प्राचार्य आलोक कुमार उपाध्याय को शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हें अंग वस्त्रम व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर ज्ञानपुंज एडमिशन एक्सप्रेस मेघौल के निदेशक ओमशंकर कुमार के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक बमबम कुमार ने कहा कि सत्र 2024-026 में यूपी बीएड कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आई-कार्ड वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षाओं में नियमित रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सत्र 2025-027 के नामांकन के लिए यूपी बीएड एंट्रेंस फॉर्म भरना अनिवार्य बताया. बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए आधे शुल्क में बीएड नामांकन करा सकते हैं, इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएँ अपना नामांकन के लिए संपर्क कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्रा भी एंट्रेंस में शामिल हो सकते हैं. सम्मान समारोह में आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो, शिक्षक देवेंद्र कुमार, राजा साह, दीपक कुमार तथा छात्र लालबाबू कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, माणिक, रूपेश, मिथिलेश, पंकज, नवोद, छात्राएँ पिंकी, खुशबू, कोमल, रींकी समेत अन्य शामिल थे.