खोदावंदपुर/बेगूसराय। फर्जी हॉस्पिटल संचालन के आरोप में खोदावन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 30 जनवरी को चलकी गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड 12 निवासी ललन महतो का पुत्र सुबोध कुमार है. जिसे पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल संचालक सुबोध कुमार ने फर्जी तरीके से हॉस्पिटल चला रहा था, जिसमें बोर्ड में अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी है और संचालक के पास अपना कोई डिग्री नहीं है. इतना ही नहीं बोर्ड में अंकित चिकित्सकों के नाम की सत्यापन के क्रम में पता चला कि ये सभी चिकित्सकों का फर्जी बोर्ड लगाकर अपना हॉस्पिटल संचालन कर रहा था और मरीजों को गुमराह कर रहा था. बताते चलें कि विगत दो नवंबर 2024 को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोल निवासी जगदीश महतो के 26 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार ने अपनी पत्नी 23 वर्षीया अमृता कुमारी को प्रसव के लिए राजनंदनी इमरजेंसी हॉस्पिटल मेघौल में भर्ती करवाया था और तीन नवंबर को उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दी. तथा पांच नवंबर को प्रसुता अमृता कुमारी की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी. इस मामले में मृतका के पति छोटू कुमार ने इलाज में हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हो जाने की प्राथमिकी खोदावन्दपुर थाना कांड संख्या- 138/024 दर्ज करवाया था.