खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के चार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. 30 जनवरी को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकयद्दु मालपुर एवं 31 जनवरी को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुसहरी एवं श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इन चारों संकुल स्तरीय विद्यालय के अंतर्गत सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने इस टीएलएम मेला में स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षकों ने पहाड़े की मशीन, जोड़ घटाव की मशीन, शब्द पहिया, ग्रिन मोफलर, मात्राओं की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम में किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, पूनम पूर्वे, चकयद्दु मालपुर के प्रभारी एच एम प्रभाकर नवीन, मुसहरी के प्रभारी एच एम रुपेश कुमार, मेघौल के एच एम मधुसूदन पासवान, सेवानिवृत शिक्षक चन्द्रशेखर चौधरी समेत कई वक्ताओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये गये टीएलएम मेला कार्यक्रम की प्रशंसा की.