अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए हमेशा याद किये जायेगें सेवानिवृत प्रधानाध्यापक- बीईओ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खोदावन्दपुर के एचएम की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपने बेहतर शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य के लिए हमेशा याद किये जायेगें सेवानिवृत प्रधानाध्यापक. उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खोदावन्दपुर के प्रधानाध्यापक हरेराम महतो ने अपने साढ़े 30 वर्षों के कार्यकाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया. यह बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कहीं. वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, खोदावंदपुर के प्रधानाध्यापक हरेराम महतो की अवकाश प्राप्त करने के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय मैदान में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरेराम महतो के कार्य कुशलता से दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को भी सिख लेने की बात कहीं. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व बीआरपी व सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं. सिर्फ सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त किये हैं, उन्होंने कहा कि हरेराम महतो ने प्रधानाध्यापक के साथ-साथ डीडीओ की भूमिका भी अच्छे तरीके से निभाया. वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार ने हरेराम महतो के कार्यकाल की काफी प्रशंसा की. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने की. कार्यक्रम में शिक्षक अकरम फरीदी के अलावे स्कूल के बच्चों ने अपने स्वागत गान से दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद सुभान, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र महतो समेत अन्य ने संबोधित किया. समारोह में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विद्युत कनीय अभियंता पवन कुमार, कार्यपालक सहायक दीपशिखा कुमारी, एमडीएम साधनसेवी रंजीत कुमार, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार वर्मा, राम नारायण मेहता, सुरेश महतो, राम नारायण दास, पूर्व सीआरसी राजेश रजक, राजेश कुमार, प्रो नरेश कुमार, अवधेश कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल थे.आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार फूल माला, चादर व डायरी भेंटकर किया गया. प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों के अलावे विद्यालय के छात्र-छात्राओं, रसोइया व अभिभावकों ने भी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को उपहार देकर सम्मानित किया. विदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरेराम महतो व उनकी पत्नी हीरा कुमारी ने एक दूसरे को माला पहनाया, जिसका स्वागत दर्शकों ने ताली बजाकर किया.
बताते चलें कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों से 31 जनवरी को दो शिक्षक व एक शिक्षिका सेवानिवृत्त हुई हैं, जिनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खोदावंदपुर के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ हरेराम महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या से वरीय शिक्षक महेश सिंह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी से शिक्षिका मीना कुमारी शामिल है.