खोदावन्दपुर के दो विद्यालयों में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन, बीआरपी व बीपीएम ने लिया टीएलएम मेला का जायजा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों में मंगलवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर संकुल शामिल हैं.उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरूल्लाहपुर संकुल अंतर्गत 9 विद्यालयों एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर संकुल अंतर्गत 6 विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने इस टीएलएम मेला में अपनी भागीदारी निभायी. शिक्षा परियोजना के अंतर्गत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी खोदावंदपुर के निर्देश पर आयोजित इस टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पड़ाड़े की मशीन, जोड़ घटाव करनेवाली मशीन, शब्द पहिया, ग्रिन मोफलर, मात्राओं की पहचान सहित अनेक आकर्षक मॉडल शामिल है. कार्यक्रम में उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय नुरूल्लाहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह संचालक पन्नालाल रजक, संकुल समन्वयक केशरी कुमार साहू, बीआरपी मुनीब आलम, बीआरपी रविश कुमार, बीपीएम लिंकन कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पंचमुखी कुमारी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें. मिली जानकारी के अनुसार टीचिंग लर्निंग मेटेरियल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के लिए आगामी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाले प्रखण्ड स्तरीय टीएलएम मेला में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में शिक्षक प्रशांत कुमार पाठक, आशुतोष शर्मा, मो अशरार आलम, विकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार, सोनी कुमारी, आनंद कुमार, ओमप्रकाश कुमार, परमेश्वर वर्मा समेत अन्य प्रतिभागी शामिल थे. बताते चलें कि 29 जनवरी को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही, बाड़ा व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज एवं 30 जनवरी को किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकयद्दु मालपुर, फफौत तथा 31 जनवरी को उच्च माध्यमिक विद्यालय मुसहरी व श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल संकुल में टीएलएम मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी प्रतिभागियों के द्वारा जोरशोर से की जा रही है.