खोदावंदपुर,बेगूसराय। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइया आगामी सात फरवरी को बेगूसराय समाहरणालय के हड़ताली चौक स्थित द्वार पर एक दिवसीय धरना देगी और जिलाधिकारी को मांग पत्र समर्पित करेगी. इसकी जानकारी राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन योजना रसोइया फ्रंट के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी मोहम्मद शकील उर्फ मुन्ना ने दी है. उन्होंने बताया कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.रसोइयों को उचित पारिश्रमिक राशि नहीं मिलती. इसको लेकर रसोइया आंदोलन की राह पर हैं. उन्होंने बताया कि जबतक रसोइयों को उचित मानदेय नहीं मिलेगा, तब तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा.