बेगूसराय। बरौनी प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा पंचायत अंतर्गत छपकी गांव के वार्ड 14 में मुंगेर प्रमंडल स्तरीय बहुजन मुक्ति मोर्चा का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ नंदकुमार साहु ने की. इस मौके पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वैश्य दलित पिछड़ा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आजाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज की आबादी भारत में पचास फिसदी है, लेकिन शासन पन्द्रह फीसदी वाला ब्राह्मणवादी, मनुवादी और सामंतवादी कर रहा है. जो वैश्य दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के गाल पर करारा तमाचा है. वहीं मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगें और बिहार में सरकार बनायेगें. मुख्य वक्ता बामसेफ के प्रदेश प्रचारक बनवारी पासवान ने कहा कि नोट हमारा वोट हमारा तो सरकार भी हमारा ही होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ अभियान के संयोजक भंते बुद्ध प्रकाश, डॉ पूनम आजाद, पूर्व सरपंच डॉ बलराम पासवान, रेखा पंडित समेत अन्य नेताओं ने भी अपना विचार रखें. कार्यशाला के आयोजक सह बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार विजय कुमार कुशवाहा ने मिथिला परंपरा के अनुसार सभी आगत अतिथियों को फूल माला व चादर भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया. सभी अतिथियों ने छपकी गांव के डॉ विजय कुमार कुशवाहा को फूल मालाओं से लादकर उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में डटे रहने का आशीर्वाद दिया.