खोदावंदपुर में प्रखंड जदयू कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त समाग्रियों को पंचायत अध्यक्षों के बीच वितरित किया. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गत 20 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों से आमजनों को अवगत कराने की बात कही तथा सभी पंचायत अध्यक्षों को नये सिरे से बूथ स्तर पर पार्टी कैसे मजबूत होगा, इसपर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अभी से ही कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील की. मौके पर प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष सरोज कुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, रामपदारथ महतो, मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, धर्मेन्द्र साह, मोहम्मद अखलाक, कुंदन झा, राजेन्द्र कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा, दिलदार हुसैन, विजय कुमार, पंचायत अध्यक्ष दिलीप यादव, विनोद कुमार, रंजीत कुमार पासवान, रामाशीष दास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.