बढ़ रहा एच एम पी वी का खतरा, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर लोगों को किया अलर्ट

खोदावंदपुर,बेगूसराय। भारत में अत्यंत खतरनाक वायरस एच एम पी वी के प्रवेश को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने अलर्ट जारी किया है. कोविड 19 की तरह अत्यंत खतरनाक और जानलेवा वायरस एच एम पी वी से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि चीन और मलेशिया के बाद इस वायरस का प्रकोप भारत में भी देखा जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को अपने हाथों को साबुन और पानी से लगातार धोने, गंदे हाथों से आंख, नाक और मुंह को नहीं छूने, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखने, खांसते व छींकते समय मुंह को रुमाल से ढक लेने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये सामानों को साफ रखने, संक्रमण हो जाने की अवधि में अपने घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके अलावे इस वायरस से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने तथा जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेने की बात कही है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र में छोटे बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.