राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वर्गीय गणपति यादव एक समाजिक सरोकार के व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक आदर्श शिक्षक भी थे.अध्यापन के साथ-साथ वे कई सामाजिक कार्यों को अनवरत अंजाम देते रहे.इस सामाजिक कार्य को आप भी उनके डॉ पुत्र विनोद कुमार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अंजाम दे रहे हैं, जो एक सराहनीय कदम है.यह बातें बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ उर्मिला ठाकुर ने रविवार को कही. वे चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी स्मृतिशेष गणपति यादव के चौथी पुण्यतिथि के पुनीत अवसर पर विराट नि:शुल्क आंख जांच सह चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. बिहार विधान परिषद सदस्य ने कहा कि अब समाज में ऐसे सामाजिक सेवा कार्य करने वाले लोगों का आकाल पर गया है. फिर भी डॉ विनोद जैसे कुछ बिरले लोग हैं, जो तरह के सामाजिक कार्य कर रहे हैं.
वहीं बेगूसराय के प्रसिद्ध आंख रोग विशेषज्ञ डॉ ए के राय ने कहा कि अपने पूर्वजों, माता-पिता को याद करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. हर व्यक्ति को समाज में अपनी हाथ बढ़ाना चाहिये.अपने समाज व रिश्तेदारों को भी ऊपर उठायें. जो लोग पीछे हैं, उन्हें कम से कम अपनी बराबरी में लाने का हरसंभव कोशिश करें. डॉ विनोद ने अपने पिता के स्मृति में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. यह काफी सराहनीय है. वहीं आइजीआइएमएस पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश कुमार ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र में डॉ विनोद के द्वारा अपने पिता की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाज के वंचित लोगों को सेवा दिलवा रहे हैं, यह काबिले तारीफ की बात है. उन्होंने कहा कि मैने भी बीपी, हर्ट, सुगर,दम्मा समेत अन्य मरीजों को देखा हूँ,कुछ मरीजों को खानपान व चिकित्सय सलाह देने की जरुरत है. और इस तरह के सुदूर इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाने से समाज के हर वर्ग के लोगों को इसका समुचित लाभ मिले, तभी स्मृतिशेष गणपति यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गणपति नेत्रालय रोसड़ा के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार ने कहा कि समाज में पिताजी का बड़ा योगदान था.आज मैं जो कुछ भी हूँ, वो उन्हीं का देन है. सुबह में प्रत्येक दिन अपने घर पर दस से बीस मरीजों को नि:शुल्क इलाज करता हूँ और जरुरतमंद मरीजों को फ्री में दवा भी मुहैया करवाता हूँ. पांच जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों को भी अपने सिनियर से ऑपरेशन करवाने का हरसंभव प्रयास करूंगा. डॉ ए के राय का आशीर्वाद और सहयोग मुझे हर परिस्थितियों में मिलते रहता है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन रामकरण यादव ने किया. वहीं आयोजकों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार फूल माला, डायरी व चादर भेंटकर किया गया.
वहीं बेगूसराय के प्रसिद्ध आंख रोग विशेषज्ञ डॉ ए के राय ने कहा कि अपने पूर्वजों, माता-पिता को याद करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. हर व्यक्ति को समाज में अपनी हाथ बढ़ाना चाहिये.अपने समाज व रिश्तेदारों को भी ऊपर उठायें. जो लोग पीछे हैं, उन्हें कम से कम अपनी बराबरी में लाने का हरसंभव कोशिश करें. डॉ विनोद ने अपने पिता के स्मृति में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. यह काफी सराहनीय है. वहीं आइजीआइएमएस पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश कुमार ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र में डॉ विनोद के द्वारा अपने पिता की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाज के वंचित लोगों को सेवा दिलवा रहे हैं, यह काबिले तारीफ की बात है. उन्होंने कहा कि मैने भी बीपी, हर्ट, सुगर,दम्मा समेत अन्य मरीजों को देखा हूँ,कुछ मरीजों को खानपान व चिकित्सय सलाह देने की जरुरत है. और इस तरह के सुदूर इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाने से समाज के हर वर्ग के लोगों को इसका समुचित लाभ मिले, तभी स्मृतिशेष गणपति यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गणपति नेत्रालय रोसड़ा के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार ने कहा कि समाज में पिताजी का बड़ा योगदान था.आज मैं जो कुछ भी हूँ, वो उन्हीं का देन है. सुबह में प्रत्येक दिन अपने घर पर दस से बीस मरीजों को नि:शुल्क इलाज करता हूँ और जरुरतमंद मरीजों को फ्री में दवा भी मुहैया करवाता हूँ. पांच जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों को भी अपने सिनियर से ऑपरेशन करवाने का हरसंभव प्रयास करूंगा. डॉ ए के राय का आशीर्वाद और सहयोग मुझे हर परिस्थितियों में मिलते रहता है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन रामकरण यादव ने किया. वहीं आयोजकों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार फूल माला, डायरी व चादर भेंटकर किया गया.
इस स्वास्थ्य शिविर में समस्तीपुर के जेनरल मेडिसिन डॉ सुनील कुमार, रोसड़ा के मुंह एवं दांत रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार, दरभंगा डीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि, दलसिंहसराय के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार, मुजफ्फरपुर के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ केशरी रंजन समेत अन्य प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सैकड़ों मरीजों का समुचित इलाज एवं आवश्यकता अनुसार दवा भी उपलब्ध करवायी गयी.
कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुमारी सावित्री देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, राजद के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, उपमुखिया चन्दन कुमार राजन, पूर्व मुखिया सुखदेव महतो, पंसस पूनम देवी, सरपंच रामबदन साह, समाजसेवी प्रो रामाश्रय यादव, डॉ लालबहादुर यादव, रामविलास सहनी, यशवंत यादव, अधिवक्ता ध्रुव नारायण मेहता, सेनापति यादव, राजकुमार राज, रामचंद्र यादव, संतोष पासवान, रमेश यादव, प्रमोद कुशवाहा, अरविंद कुमार, महेश यादव, सुबोध कुमार सहित अनेक लोगों ने भी अपना उदगार व्यक्त किया.