सिविल सर्जन ने खोदावंदपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, तीन चिकित्सक व दो लिपिक पाये गायब

खोदावन्दपुर,बेगूसराय। बेगूसराय सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, डॉ के के झा, लिपिक राकेश प्रसाद, नीरज कुमार बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. बिना सूचना के अनुपस्थित चिकित्सक, लिपिक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं है. सीएस लगभग 30 मिनट तक सीएचसी में रुकें और डयूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ शिवानी से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी का उपस्थिति पंजी, साफ सफाई, लेबर रूम, रोगी कक्ष, आपात कक्ष एवं बाह्य कक्ष आदि का निरीक्षण किया. सीएस ने सीएचसी में किये जा रहे जच्चा बच्चा का प्रतिरक्षण कार्य (यूमिन लॉगिन) में उपलब्धि का प्रतिशत कम होने पर इसके लिए जिम्मेवार कर्मियों को जमकर क्लास ली तथा इसमें अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण की जानकारी मिलने पर कुछ स्थानीय लोगों ने हेल्थ एण्ड वेलेनेंस सेंटर पर नियुक्ति कर्मियों का अन्यत्र प्रतिनियोजन करने, रोगी के खानपान की समुचित सुविधा नहीं रहने तथा इसमें खानापूर्ति करने का शिकायत किया, जिसके जवाब में सीएस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कहीं है. स्थानीय लोगों ने सीएचसी में चिकित्सकों के कमी की ओर सीएस का ध्यान आकृष्ट कराया, जिसके जवाब में उन्होंने इसे देख लेने की बात कहा.मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, डीपीएम मोहम्मद नसीम राजी, डॉ शिवानी समेत अन्य मौजूद थे.