बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के अंकित राज बने स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रभारी मुखिया व पंचायत सचिव ने दिया नियुक्ति पत्र

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आयोजित ग्राम सभा में अंकित राज को स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले पंद्रह महिनों से ग्राम पंचायत राज बरियारपुर पश्चिमी में स्वच्छता पर्यवेक्षक का पद खाली था, जिसके कारण कचरा का उठाव व देखरेख करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. इस समस्या को देखते हुए  बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 निवासी राम बालक शर्मा के पुत्र अंकित राज को एसबीएम पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्ति किया गया है. प्रभारी मुखिया ने बताया कि कार्यालय ग्राम पंचायत राज, बरियारपुर पश्चिमी के पत्रांक- 03, दिनांक- 09 जनवरी 2025 को पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान व पीआरएस मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में उन्हें स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है.उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार को भी दे दिया गया है. प्रभारी मुखिया ने बताया कि एसबीएम पर्यवेक्षक की नियुक्त हो जाने से अब पूरे पंचायत के 13 वार्डों में गीला एवं सुखा कचरा का उठाव प्रतिदिन किया जायेगा. स्वच्छताग्राही गांव के टोले मुहल्ले में जायेगें तथा जिन लोगों को कचरा देना होगा, वे दरवाजे के सामने डिब्बे में कचरा रख देगें या स्वच्छता कर्मी के आने पर स्वतः कचरा ठेला वाले डिब्बे में कचरा डाल देगें. उन्होंने बताया कि महिला स्वच्छता कर्मियों एवं 60 वर्ष के ऊपर वाले कर्मियों को हटाकर नये स्वच्छता-ग्राही को नियुक्त किया गया है, ताकि कचरा ससमय उठ सकें. प्रभारी मुखिया ने बताया कि वर्ष 2025 से प्रत्येक माह के अंतिम या दूसरे माह के पहले सप्ताह में स्वच्छता कर्मियों के मानदेय का भुगतान अवश्य ही कर दिया जायेगा.