पशुपालक किसानों के भरोसे पर खड़ा उतरने का करूंगा हरसंभव प्रयासः कुमार गौतम, बैंक टोल छौड़ाही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद नवनिर्वाचित होने की बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने की घोषणा* *गौतम बने नये अध्यक्ष*

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत के छौड़ाही बाजार स्थित बैंक टोल दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव प्रक्रिया उत्क्रमित मध्य विधालय छौड़ाही के प्रांगण में कराया गया. सुबह से ही मतदान पदाधिकारी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 4:30 बजे तक मतदान हुआ.उसके बाद प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतों की गणना की गयी. अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे थे. निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार एवं कुमार गौतम अध्यक्ष पद के लिये चुनावी मैदान में थे. अबतक सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चुनाव होता रहा, लेकिन बताया जाता कि निवर्तमान अध्यक्ष के क्रियाकलापों से नाराज किसानों ने समिति सदस्य कुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया. निवर्तमान अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने के लिये लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन किसानों की नाराजगी ने उन्हें बुरी तरह से पराजित करने की ठान रखी थी. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 42 योग्य मतदाता थे. सभी 42 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. देर शाम प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतों की गणना प्रारंभ की गयी. मतगणना में उम्मीदवार कुमार गौतम को 37 मत प्राप्त हुये, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष को महज 4 मत ही मिले. वहीं एक मत-पत्र रिजेक्ट पाया गया. इस प्रकार कुमार गौतम ने निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार एक बड़े अंतर से पराजित कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. कुमार गौतम के जीत के उनके समर्थक किसानों में जश्न का महौल कायम हो गया. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार के समर्थकों में मायुसी छा गयी. विजयी प्रत्याशी कुमार गौतम को प्रशिक्षु बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आकिब मुख्तार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, बीपीआरओ सुजीत कुमार, समिति के सचिव सत्यम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. जीत के विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने फुल मिला से लाद दिया. मौके पर समिति के सदस्य एवं समर्थक उपेन्द्र महतो, देवनारायण महतो, नाथो महतो, अनंदी महतो, सुशील कुमार, राकेश कुमार उर्फ सन्नी कुमार, महेश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार समेत बड़ी संख्या में समर्थक जश्न मनाने में शामिल रहे.