खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर परिसर में विशेष शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें उचित खान पान व सेहत पर विशेष ध्यान देने की जानकारी भी दी गयी.इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की जाती है. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान उच्च जोखिम गर्भधारण वाली महिलाओं को चिन्हित किया जाता है. ऐसी महिलाओं को प्रसव के दौरान उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की व्यवस्था भी की जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से अपने भोजन में फल व पौष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी गयी. इस शिविर में महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित सलाह भी दी गयी. इस विशेष शिविर में 100 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यकता के अनुसार दवा भी उपलब्ध कराया गया. शिविर के माध्यम से एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी, ब्लड ग्रुप, सूअर, यूरिन एवं प्रोटीन आदि की जांच किया गया. तथा गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद चिकित्सीय सलाह भी दी गयी.