खोदावंदपुर में अधिकारियों ने की पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, मुखिया व पंचायत सचिव को पंचायतों में लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का दिया निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों ने पंचायत के विकास कार्यों का समीक्षा बैठक की. आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने किया. बैठक की सर्वप्रथम नव पदस्थापित बीपीआरओ सुजीत कुमार के साथ पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों का परिचय पात्र के साथ शुरू किया गया. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि अब आपको नया प्रभारी बीपीआरओ मिल गये हैं. हम सब मिलकर पंचायत एवं प्रखंड के विकास योजनाओं को गति प्रदान करें और नव वर्ष में नए उत्साह के साथ पंचायत व प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए अभी से मन से जुट जायें. वहीं बीपीआरओ सुजीत कुमार ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेगूसराय जिला में माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित विकास यात्रा को लेकर लंबित विकास योजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा उपलब्ध राशि से चयनित विकास योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर योजना का कार्य आरंभ करें, जिसमें हमारा भरपूर सहयोग रहेगा. सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में सभी पंचायत सचिव, मुखिया के सहयोग से अपने-अपने पंचायत में लंबित विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा अब तक जो राशि खर्च नहीं किया गया है, उसे अभिलंब विकास योजनाओं पर खर्च करें और प्रगति रिपोर्ट से प्रखंड पंचायत कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने मुखिया लोगों को आश्वस्त किया कि आप लोग पूर्ण मनोयोग से पंचायत के विकास योजनाओं में लग जायें, हमारा पूर्ण सहयोग आपके साथ है, जहां कहीं भी व्यवधान होगा, हमलोग आपस में बैठकर समाधान करके विकास कार्यों को गति देंगे. पंचायत में विकास योजनाओं को गति प्रदान करना ही हम सबों का दायित्व है. बैठक में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, बरियारपुर पूर्वी के मुखिया मोहम्मद माजिद हुसैन, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, फफौत के मुखिया उषा देवी, खोदावंदपुर के मुखिया शोभा देवी, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, बाड़ा के मुखिया बेबी देवी, पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान व मनीष कुमार, कनीय अभियंता एवं डाटा ऑपरेटर भी मौजूद थे.
बताते चलें कि विगत दिनों प्रखंड में पदस्थापित बीपीआरओ अलका कुमारी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनबन होने के कारण प्रखंड के पंचायत में विकास का काम पड़ा था. लंबे अंतराल से अधिकांश पंचायतों में करोड़ों में राशि रखा हुआ था. खर्च नहीं हो पा रहा था, जिसकी शिकायत मुखिया लोगों ने जिलाधिकारी से किया था.जिला पदाधिकारी के द्वारा बीपीआरओ के विरुद्ध मुखिया द्वारा लगाये गये आरोप को सत्य पाये जाने एवं मुख्यमंत्री की संभावित बेगूसराय यात्रा और प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बीपीआरओ अलका कुमारी का प्रतिनियोजन 28 दिसंबर 2024 के आदेश से जिला पंचायत कार्यालय बेगूसराय कर दिया था तथा छौड़ाही के बीपीआरओ सुजीत कुमार को खोदावंदपुर में बीपीआरओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया था. उक्त आदेश के आलोक में छौड़ाही बीपीआरओ ने मुखिया और पंचायत सचिव के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की.