राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ व्यवहारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक पहलुओं के साथ कई विषयों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कामकाज करना छौड़ाही बाजार के ज्ञानोदय "ए कैरियर आँरियेण्टेड पब्लिक स्कूल के कैलेण्डर में शामिल किया जाता रहा है. वैश्विक महामारी कोविड से लेकर अबतक विद्यालय ने सामाजिक स्तर पर कई कार्य किये हैं, जो अनुकरणीय और सराहनीय रहा है. इस बार भी विंटर भेकेशन के दौरान विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम अभिभावक संपर्क कार्यक्रम में निकल पड़े हैं. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत विंटर भेकेशन के 3 से 9 जनवरी 2025 तक अभिभावकों के घर पहुँचकर पर्यावरण संरक्षण के लिये अभिभावकों को प्रेरित कर रहें हैं. कार्यक्रम के तहत पहले दिन 3 जनवरी को निदेशक श्री कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम विद्यालय के छात्रावास में रह रहे सहरसा जिले कोपरिया, खजुराहा, सलखुआ बाजार, परसाहा, उटेसरा गाँव पहुँचे, जहाँ स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षकों का भव्य स्वागत किया और विद्यालय के इस पहल और जागरूकता की प्रशंसा भी की. विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार ने कहा कि हमलोग भागदौड़ की इस जिंदगी में तेजी से पर्यावरण के साथ अन्याय कर रहें हैं, जो आनेवाले वक्त में मानव जीवन के लिये बड़ी मुशकिल पैदा कर सकता है. स्कूल के बच्चों को किताबों तक पर्यावरण का संरक्षण सिमित रह गया है. ऐसे में हमलोगों ने तय किया कि समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का जो सामाजिक दायित्व है, उसे भी पुरा करना चाहिये. इसी के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिये अभिभावकों को सिंगल युज प्लास्टिक नहीं करने के लिये विद्यालय की ओर से थैला और एक फलदार पौधा अभिभावकों को भेंट किया गया और अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ दैनिक जीवन में प्लास्टिक की पाँलिथिन युज करने के वजाय सामाग्री लाने के लिये थैला का उपयोग करें. विद्यालय के इस पहल को अभिभावक जागरूकता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है. विद्यालय के इस पहल की अभिभावकों ने ना सिर्फ प्रसंशा की है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया. अभिभावक संपर्क कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक अजय कुमार, अवनीत कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार साहु, फुलहसन, ज्ञानी कुमार, हरिनारायण कुमार, महेन्द्र महतो, रूपक कुमार, लुसी कुमारी, उषा कुमारी, अंकित कुमार एवं रवीश कुमार समेत बच्चे के अभिभावक मौजूद थे.