खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड एक निवासी सेवानिवृत शिक्षक सह अधिवक्ता 75 वर्षीय तेज नारायण राय का निधन बुधवार की अहली सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.आठ जनवरी को उनका शव पटना से एम्बुलेंस द्वारा मोहनपुर गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी.श्री राय के निधन पर खोदावंदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण, पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, शिक्षक अशोक कुमार, पन्नालाल रजक, पुत्र लालबाबू राय, फूलबाबू राय, विकास कुमार, जदयू नेता कुंदन झा, मोहम्मद अखलाक, सुनील कुमार, घनश्याम कुमार, समाजसेवी राजेन्द्र महतो, गोपाल पासवान, अशोक शर्मा, संतोष कुमार दास, विनय सिन्हा, राम औतार दास समेत कई अन्य लोगों ने अपनी शोक संवेदना जतायी है. सेवानिवृत्त शिक्षक सह अधिवक्ता के असामयिक निधन पर उनके शवयात्रा में दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी.उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव के समीप ही बूढ़ीगंडक नदी के शमसान घाट में कर दिया गया, जहां मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र लालबाबू राय ने दी.
वहीं दूसरी ओर दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड 11 निवासी व 72 वर्षीय भाजपा नेता सहदेव पोद्दार का असामयिक निधन बुधवार की सुबह में उनके आवास पर हो गया. श्री पोद्दार के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, अजय कुमार, रंजीत प्रसाद सिंह, राम कृष्ण पोद्दार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट किया है. मृतक का दाह संस्कार बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध किनारे शमशान घाट में किया गया, जहां मृतक के इकलौते पुत्र अरविन्द कुमार पोद्दार ने मुखाग्नि दी.
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर एवं चलकी गांव से आठ जनवरी की अहले सुबह दो व्यक्ति स्वर्ग सिधार हो गये. दोनों व्यक्ति मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के थे. तथा वे दोनों भक्ति के प्रति काफी आस्था रखते थे. उनके चले जाने से क्षेत्र के लोगों का अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है.