राम नरेश महतो चुने गये चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष, 11 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार को मतदान कार्य संपन्न हो गया. उसके बाद मतगणना कार्य किया गया, जिसमें राम नरेश महतो ने इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गये. मिली जानकारी के अनुसार इस समिति के अध्यक्ष पद के अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जवाहर कुमार दिवाकर को 15 मतों से पराजित किया. समिति के कुल 27 सदस्यों ने शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राम नरेश महतो को कुल 21 मत मिले, जबकि जवाहर कुमार दिवाकर को 6 मतों से सन्तोष करना पड़ा. प्राथमिक विद्यालय चकवा मतदान केंद्र में वोटिंग का कार्य प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया.इस प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के 11 प्रत्याशियों ने निर्विरोध चुने गये. बताते चलें कि फफौत पंचायत के चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा 24 से 26 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरा गया था. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 व 29 दिसम्बर को की गयी. नामांकन वापसी की तिथि 30 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी थी. बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. मतदान के बाद मतगणना कार्य किया गया. विजयी उम्मीदवारों को प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन  एवं बीसीओ अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से जीत का प्रमाण-पत्र दिया. मौके पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव उपेन्द्र कुमार वर्मा भी मौजूद थे.