खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड एक स्थित बजही टोला निवासी 68 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता राम नरेश निराला की असामयिक निधन 26 जनवरी को उनके आवास पर हो गयी. वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा, पंसस जुनैद अहमद, विनोद सहनी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नेता गोपाल कुशवाहा, डॉ विकाश कुमार, डॉ कैलाश कुमार, समाजसेवी हेमंत महतो, सुनील कुमार, सुशील कुमार, संजीत कुमार, तरुण कुमार रौशन, नीतीश कुमार, नीरज कुमार सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.