खोदावंदपुर में हर्षोल्लास के साथ सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में किया गया झंडोत्तोलन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। 76वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया. 26 जनवरी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, हल्का कार्यालय में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, खोदावंदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र बेगूसराय में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, बीआरसी में बीईओ दानी राय, मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष झा, कौशल विकास केन्द्र में संचालक चंदन कुमार, विजय कारगिल भवन खोदावन्दपुर में स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, आइसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, विधुत पावर सबग्रिड खोदावन्दपुर में कनीय अभियंता पवन कुमार, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में बीडीओ नवनीत नमन, राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर में प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक,
सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में मुख्य अतिथि ई एन शर्मा, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में चेयरमैन डॉ एन के सिंह, रीवर वैली टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर नरहन स्टेट में निदेशक नवीन कुमार, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में निदेशक ताजउद्दीन सिद्धकी, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में निदेशक राजाराम महतो, प्राथमिक विद्यालय सिरसी दक्षिण भाग में प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
झंडोत्तोलन होते ही तिरंगा हवा में लहराया और पूरा प्रांगण जन गण मन के गायन से गुंज उठा. झंडोत्तोलन के बाद वक्ताओं ने संविधान की महत्ता और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके अलावे विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों के प्रमुख द्वारा बड़ी धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया. 
वहीं दूसरी ओर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, सागी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीएम, कोल इंडिया एक्सकेवेशन के ई एन शर्मा, चेयरपर्सन मंजु सनगही, निदेशक सुधीर कुमार सिंह, प्रधानाचार्य संतोष ईश्वर एवं उपप्रधानाचार्य राम जानकी साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार व छात्र सौरव कुमार व आदित्य कुमार ने की. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ई एन शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है. वहीं चेयरपर्सन ने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए ईमानदारी, परिश्रम और सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष ईश्वर ने छात्रों से देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारा गणतंत्र तभी मजबूत रहेगा, जब हम शिक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. कई विद्यालयों में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस को लेकर खासकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.