खोदावंदपुर में कई विद्यालयों के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर निकाली झांकी, पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र बना रहा आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी एवं सरस्वती बाल संस्कारशाला सह शिक्षण संस्थान बरियारपुर पश्चिमी के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को आकर्षक झांकी निकाली गयी. इस झांकी में आइ पी स्कूल बरियारपुर पूर्वी के बच्चों के द्वारा इंडिया गेट, ताजमहल, राम मंदिर, नये भजन पर आधारित मिसाइल, कुतुब मीनार, एम्बुलेंस, विश्व शांति के लिए 14 वर्षों से दाहिने हाथ ऊपर करके तपस्या कर रहे हैं बाबा इटालियन, महाकुंभ झांकी में नृत्य प्रस्तुत कर रहे 10 छोटी ननिहाल, आर्मी कैंप, जो अपने हाथों में मिसाइल से लैस थे. घोषदल में 10 छात्र और 10 छात्राएं अपने वाद्य यंत्र, बिगुल, ढोल, साइड ड्रम आदि जो राष्ट्रभक्ति गानों पर धुन मिलकर आगे बढ़ रहे थे. इतना ही नहीं सबसे आगे थार पर हमारे देश का वीर जवान जिनके हाथों में एके-47 हथियार से लैस एवं मिसाइल, जो दुश्मन को धूल चटाने के लिए फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. यह झांकी विद्यालय परिसर से निकाली गयी और गांव का भ्रमण करते हुए चकवा, खोदावन्दपुर, एस एच 55 से सीमान चौक, तारा चौक, नन्दीवन, महुआ टोल होते हुए विद्यालय पहुंची.
वहीं सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के बच्चों द्वारा सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांधी, भारत माता, भीमराव अंबेडकर, चंद्रशेखर आजाद एवं वीर जवानों की झांकी निकाली गयी. यह झांकी बरियारपुर पूर्वी गांव स्थित स्कूल परिसर से निकाली गयी, जो तारा चौक, चकवा, नोनिया टोल होते हुए पुनः विद्यालय वापस पहुंच गयी, उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन के द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराया गया. इस मौके पर कई गणमान्य लोगों के अलावे अभिभावक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे. इस अवसर पर लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी समेत अन्य स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण कला, संगीत कला व डांस प्रतियोगिता में भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच स्कूल प्रबंधन के द्वारा पारितोषिक का वितरण भी किया गया. बताते चलें कि सरस्वती बाल संस्कारशाला सह शिक्षण संस्थान बरियारपुर पश्चिमी के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभातफेरी भी निकाली गयी.