खोदावन्दपुर के दो विद्यालयों में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों में बुधवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इनमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही संकुल शामिल हैं. इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज संकुल अंतर्गत 12 विद्यालयों एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही संकुल अंतर्गत 5 विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने इस टीएलएम मेला में भाग लिया. बीईओ के निर्देश पर लगाये गये इस संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें पड़ाड़े की मशीन, जोड़ घटाव करनेवाली मशीन, शब्द पहिया, ग्रिन मोफलर, मात्राओं की पहचान, आदि आकर्षक मॉडल से सम्बंधित प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार, संकुल समन्वयक लक्ष्मी भारती एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, समन्वयक आरती कुमारी आदि ने अपनी बातें रखी.