गरीब किसान के लहलहाती मक्का, आलू व धनिया फसल को असमाजिक तत्वों ने काटकर किया बर्बाद

खोदावंदपुर,बेगूसराय। एक गरीब किसान के खेत में लगी लहलहाती आलू, मक्का एवं धनिया की फसल को बुधवार की बीती रात असामाजिक तत्वों ने काटकर बर्बाद कर दिया. इस घटना से पीड़ित किसान का आंसू थम नहीं रहा है. पीड़ित किसान बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 12 निवासी रामा पासवान व उनकी पत्नी कुमरी देवी है. पीड़ित किसान ने बताया कि वह कर्ज लेकर अपने ढ़ाई कट्ठा खेत में मक्का, आलू, धनिया का फसल लगाया था. फसल का पौधा अच्छा था, परन्तु बीती रात किसी असामाजिक तत्वों ने उसकी लहलहाती दस धूर में फसलों को हसुआ से काटकर बर्बाद कर दिया. अब उसके सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.