राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। पॉलीथिन के उपयोग पर रोक के लिए शनिवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. ज्ञानोदय "ए कैरियर ऑरियेण्टेड पब्लिक स्कूल छौड़ाही के द्वारा चलाये गये इस अभियान के दौरान लोगों को पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. विंटर वेकेशन के दौरान बच्चों के अभिभावकों को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले खतरों की जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार ने कहा कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए खतरा है. साथ ही यह पशुओं को भी हानि पहुंचाता है. उन्होंने अभिभावकों से हाट बाजार से कोई सामान पॉलीथिन के थैले के बजाय कपड़े के झोले में लाने की सलाह दी. साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि पॉलिथीन फेंकने और जलाने से भी प्रदूषण होता है. पॉलिथीन खेत में फेंकने से भूमि बंजर हो जाती है. सरकार द्वारा पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाये जाने के बाबजूद इसका असर नहीं होने पर उन्होंने चिंता जतायी. प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि स्कूल के बच्चों की किताबों तक ही पर्यावरण संरक्षण का विषय सिमटकर रह गया है. इस परिस्थिति में जन जन तक पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी बातें बताना आवश्यक हो गया है. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को थैला और एक फलदार पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया. साथ ही साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया.
जागरूकता अभियान में इस स्कूल के शिक्षक अजय कुमार, अवनीत कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार साहु, फुलहसन, ज्ञानी कुमार, हरिनारायण कुमार, महेन्द्र महतो, रूपक कुमार, लुसी कुमारी, उषा कुमारी, अंकित कुमार, रवीश कुमार आदि ने भाग लिया.
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पेड़ बचेगा, तभी जीवन बचेगा. घर-घर पेड़ लगायेगें, वातावरण स्वच्छ बनायेगें. पेड़ों को मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट समेत कई अन्य नारे बुलन्द किये गये. अभिभावक सोनेलाल महतो, सीता देवी, घनश्याम कुमार, रुबी कुमारी आदि ने ज्ञानोदय स्कूल के इस कार्यक्रम की सराहना की.