खोदावंदपुर,बेगूसराय। सीसी नहीं मिलने के कारण पैक्सों में धान की खरीद कार्य बाधित है. मिली जानकारी के अनुसार पहले लॉट की धान खरीद हो चुकी है. खरीदा गया धान गोदाम में रखा हुआ है और उसका उठाव नहीं किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए बाड़ा पैक्स अध्यक्ष पूनम देवी में बताया कि विगत एक माह पूर्व एक लौट का सीसी पैक्स को मिला था. सीसी मिलने के बाद 13 किसानों का पैसा उनके खाता में स्थानांतरित किया गया. शेष बचे तीन लौट का सीसी नहीं मिलने के कारण किसानों का धान खरीद नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि पहला लौट का धान भी गोदाम में ही रखा हुआ है, जिसका अब तक उठाव नहीं किया गया है. जिसके कारण गोदाम धान के बोरों से भरा हुआ है. प्रतिदिन किसान धान बेचने के लिए पैक्स का चक्कर लगा रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अबतक इस समस्या का निराकरण नहीं हो सका.