खोदावंदपुर,बेगूसराय। मेघौल एवं फफौत पंचायत में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह व उषा देवी ने की. इस ग्राम सभा में सरकार की महत्वपूर्ण योजना सबकी योजना सबका विकास को धरातल पर उतारने के लिए विभिन्न विकास योजनाओं का चयन कर उसको सूची बद्ध किया गया. पंचायत के सभी वार्डों में सोलर लाइट लगवाने, नाली गली योजना को दुरुस्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके अलावे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बंचित व जरूरतमंद लोगों को देने पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, पीआरएस, कृषक सलाहकार, जीविका दीदी, सभी वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावे अनेक ग्रामीण मौजूद थे.