खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक होता है विकास: डॉ एस कुमार, मालपुर गांव में प्रीमियम लिग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के मालपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के गर्भ में स्थित मैदान में शनिवार को प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक सदस्य डॉ एस कुमार एवं प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए डॉ सुमित कुमार ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. खेल से युवाओं में शारीरिक मजबूती आती है और स्फूर्ति भी बनी रहती है. खेल मैदान की स्थिति ठीक नहीं होने पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार खेल का विकास करना चाहती है.युवाओं को खेल से जोड़ना चाहती है, परंतु धरातल पर खेल का समुचित मैदान नहीं है. उन्होंने समुचित मैदान नहीं होने पर भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए खेल आयोजक को धन्यवाद दिया. डॉ कुमार ने खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान के नवीनीकरण किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस मैदान में प्रत्येक वर्ष सरकारी कोष से कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट हॉकी आदि टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना चाहिये. कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों ने डॉ कुमार के इस वक्तव्य की सराहना की. मौके पर जेएसपी के मिथिलेश यादव, अनीश सिंह, कमिटी के अध्यक्ष रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष परविंदर कुमार, सहायक सोनू, कुंदन, प्रवीण कुमार ठाकुर, फंटूश, गोविंद कुमार, अमन पासवान समेत अन्य मौजूद थे. बताते चलें कि क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में विक्रमपुर एवं राघोपुर टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. विक्रमपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.