सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे: थानाध्यक्ष, खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही निर्धारित समय पर प्रतिमा का विसर्जन भी करना होगा. यह बातें थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है. शनिवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर हुड़दंगियों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पूजा समिति को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पालन करना होगा. शांति समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं होने पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई. बैठक में प्रखण्ड प्रमुख संजू देवी, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, पंसस विनोद सहनी, पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी अश्विनी प्रसाद सिंह, मदन सहनी, नवीन कुमार झुना, वरुण कुमार, कैलाश यादव, रामप्रकाश चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, ललित पासवान, चन्दु पासवान, मनीष कुमार, चन्द्रदेव सहनी सहित अन्य मौजूद थे.