सीपीएम नेता कॉमरेड शिवाकांत प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित पूर्व उपप्रमुख नेतराम यादव के आवासीय परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बामपंथी नेता स्वर्गीय शिवाकांत प्रसाद सिंह के तीसरे पूण्यतिथि के मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. फफौत पंचायत के मटिहानी गांव के रहने वाले स्व.शिवाकांत प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सीपीएम के अंचलमंत्री नेतराम यादव, खेतिहर मजदूर यूनियन के नेता मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, जिला कमिटी सदस्य राम बहादुर महतो सुमन, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद रुस्तम, कृष्णदेव यादव, बबलू महतो, कैलाश चौरसिया, रमेश यादव आदि ने कहा कि शिवाकांत सिंह जीवन पर्यंत गरीब गुरबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने अपना जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया.