खोदावंदपुर,बेगूसराय। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय विधायक राजवंशी महतो के समक्ष दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 स्थित मटकोरा टोला में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों के हक के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जरूरतमंद लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा है, जिसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, राजद जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ सैफी, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, रमेश कुमार, नवीन कुमार झुना, मोहम्मद शकिल अहमद, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद जहांगीर, पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, कैलाश पासवान, राजेश यादव, मोहम्मद मुन्ना सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.इस मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजहर ने स्थानीय विधायक को माला पहनाकर व चादर भेंटकर जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर दर्जनों महिला व पुरुषों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों ने मुहल्ले की जर्जर पीसीसी पथ से विधायक को अवगत कराया तथा एस एच 55 किनारे दशकों पूर्व बने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जर्जर स्मारक को बीच सड़क से हटाकर यात्री पड़ाव के सामने नवनिर्माण कर उसमें बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. विधायक श्री महतो ने भी स्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों को जल्द ही यात्रा पड़ाव के सामने स्मारक बनाने की बात कहीं.