खोदावंदपुर में विधायक ने फीता काटकर यम्हा सो रूम का किया उद्घाटन, संचालक ने अतिथियों का किया भव्य स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने मेघौल पेठिया के समीप यम्हा सो रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया.इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती के दिन यम्हा सो रुम का उद्घाटन किया जाना बहुत ही सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिये यह इकलौता यम्हा सो रूम खुला है. अब लोगों को यम्हा कम्पनी की बाइक लेने के लिए दुर जाना नहीं पड़ेगा. इसके लिए संचालक को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. इससे पूर्व रेयांश ऑटो मोबाईल के संचालक राजेश कुमार ने स्थानीय विधायक को फूल माला, चादर व बुके भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया.इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद सैफी, संतोष कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी शंकर महतो, पिंटू शर्मा, नवीन कुमार, रामकुमार महतो, विकास कुमार, शिक्षक पन्नालाल रजक, राजेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर संचालक ने कहा की गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर भारी डिस्काउंट तथा कम डाउन पेमेंट में भी बाइक ले जा सकते हैं.