खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत के ब्रिटिश शासन काल में समस्तीपुर जिले के पितौंझिया गाँव में हुई थी, जिसे अब 'कर्पूरीग्राम' कहा जाता है. वे नाई समाज के थे. उनके पिता गोकुल ठाकुर तथा माता रामदुलारी देवी थी. इनके पिता गांव के सीमान्त किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा बाल काटने का काम करते थे. उसके बाबजूद उन्होंने देश हित में सोचा और आज हम जद यू के कार्यकर्त्ता एकजुट होकर उनका जयंती मना रहे हैं और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चल रहे हैं. मौके पर मोहम्मद अखलाक, अमरेंद्र कुमार सिंह, कुंदन झा, गोपाल कुमार महतो, प्रमोद कुमार साथी, डॉ चंदन कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार महतो,प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, कृष्ण मुरारी रजक समेत सभी पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.