खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत भवन का ताला काटकर सोमवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने कई समाग्री गायब कर दिया. इस घटना की सूचना पंचायत के पंचायत सचिव मनीष कुमार ने खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. स्थानीय पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने बेगमपुर गांव स्थित पंचायत भवन के कक्ष में लगे हुए ताला को काटकर कम्प्यूटर, इन्वर्टर, दो पुराना और एक नया बैट्री, प्रिंटर व उससे जुड़ा सामान, 6 टयूब लाइट, बायोमेट्रिक डिवाइस, दो पंखा, साउंड बॉक्स, आरटीपीएस कार्यालय की सभी सामग्री गायब कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. मंगलवार को चोरी की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक प्रियंका कुमारी, पंचायत सचिव मनीष कुमार समेत अन्य लोगों ने भी पंचायत भवन परिसर पहुंचकर जायजा लिया.