खोदावंदपुर/बेगूसराय। मसुराज व चलकी गांव में मंगलवार की शाम कलश विसर्जन को लेकर गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय तालाब में कलश का विसर्जन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए आयोजक श्रवण यादव, अजय कुमार, मुंशी यादव, महेश यादव, सत्यम कुमार समेत अन्य ने बताया कि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मसुराज परिसर में 20 जनवरी की दोपहर कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर वापस कार्यक्रम स्थल तक पहुंची और शाम में सीताराम राधेश्याम गौड़ी शंकर जय हनुमान की जयघोष से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. तथा 21 जनवरी की देर शाम विसर्जन शोभायात्रा निकालकर गांव के ही पोखर में कलश विसर्जन किया गया. आयोजक ने बताया कि मसुराज कॉवरिया संघ की ओर से अष्टयाम यज्ञ किया गया. और 22 जनवरी को 60 श्रद्धालुओं की टोली बनाकर पैदल यात्रा देवघर के लिए रवाना हो जायेगा.
वहीं दूसरी ओर दौलतपुर पंचायत के शिव हनुमान मंदिर चलकी के प्रांगण में भी सोमवार की शाम कलश स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीताराम सीताराम सीताराम की जयघोष से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो मंगलवार की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. इसकी जानकारी पूजारी दिलीप दास त्यागी ने दी. इस महायज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण बाबू प्रसाद यादव, अरुण महतो, संजीत कुमार, लालबाबू कुमार, राजाराम महतो सहित अनेक लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.एक साथ दो गांवों में अष्टयाम महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.