चकवा गांव में अतिक्रमित गैर मजरूआ आम सड़क की जमीन को करवाया मुक्त

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव में सोमवार को अधिकारियों ने अतिक्रमित गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन को मुक्त करवाया. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर अंचल में लंबित अतिक्रमण वाद संख्या- 04/2022-23, खेसरा- 322, गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन है, इसे अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है. खोदावंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा प्रासंगिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चार दंडाधिकारी, चार पुलिस पदाधिकारी, दस पुरुष लाठी बल, दस महिला लाठी बल एवं 25 सशस्त्र बल की मांग की गयी थी. अंचल अधिकारी खोदावंदपुर से प्राप्त अधियाचना के आलोक में उक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया. मंझौल अनुमंडल कार्यालय के निर्देश पर अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने की तिथि 20 जनवरी 2025 को निर्धारित की गयी. इस मौके पर दण्डाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी, प्रभारी राजस्व अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर अंचल अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी मेघौल, बिदुलिया, बरियारपुर एवं फफौत मौजा के चकवा गांव में अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया जा चुका है.