मेघौल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 150 मरीजों का किया समुचित इलाज, फ्यूजन फाइनेंस कंपनी द्वारा कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फ्यूजन फाइनेंस कंपनी द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के तहत रविवार को बसंत बिहार रेस्टोरेंट मेघौल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मेघौल पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह एवं फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन खोदावंदपुर के प्रखंड अध्यक्ष राम गुलजार महतो ने संयुक्त रूप से किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अजीत कुमार ने किया. इस मौके पर कंपनी के शाखा प्रबंधक श्रीराम कुमार, एरिया मैनेजर अभिषेक कुमार व आयोजक विजय कुमार सिन्हा ने आगत अतिथियों एवं चिकित्सकों को बुके भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया. स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ए के यादव, जेनरल फिजिशियन डॉ शिवराज एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ उजाला कुमारी के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 150 मरीजों का समुचित इलाज व आवश्यक सलाह दी गयी. तथा आवश्यकता के अनुसार पांच से दस दिनों का नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करवायी गयी. वहीं उद्घाटनकर्ता सह स्थानीय मुखिया श्री सिंह ने कहा कि इस सुदूर देहात में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने से गरीबों को इससे काफी सुविधा मिलेगी. विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का समुचित इलाज कर उन्हें आवश्यक सलाह दी जा रही है. यह काबिले तारीफ की बात है.आयोजक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फ्यूजन फाइनेंस कंपनी से जुड़ी महिलाएं और आसपास के गरीब व नि:सहाय लोगों के स्वास्थ्य की इलाज की गयी तथा दवा भी दिया गया. उन्होंने उपस्थित लोगों को इस कंपनी से जुड़कर इसका समुचित लाभ उठाने की अपील की. शिविर में रंधीर कुमार, पंकज कुमार, रौशन कुमार सिंह, राजीव कुमार, बदलू कुमार, सुमित कुमार, रंजन चौधरी, संतोष झा, दीपक कुमार सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे.