एनडीए गठबंधन के साथ ही लड़ेगें बिहार विधानसभा चुनाव- संतोष कुशवाहा, बढ़कुरवा में विधानसभा स्तरीय दही चुड़ा भोज एवं मिलन समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एनडीए गठबंधन के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि जो गलती पूर्व में हो चुकी है, उसे दुबारा गलती नहीं करेगें. एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेगें. जबतक नीतीश कुमार जिंदा हैं, तब तक वे ही मुख्यमंत्री रहेगें. यह बातें जनता दल यूनाइटेड के प्रमंडल प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बुधवार को कहीं. वे चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय विक्रमपुर पंचायत के बढ़कुरवा गांव में मकरसंक्रांति के अवसर पर आयोजित दही चुड़ा भोज एवं एनडीए कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के अनुसार 14 जनवरी को नववर्ष में प्रवेश कर गये और नया साल में पूरानी परंपरा के अनुसार दही चुड़ा भोज करते हैं. इसी बहाने लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं तथा खुशी मनाते हैं. वहीं मिथिला परंपरा के अनुसार आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकाश कुशवाहा ने चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को नववर्ष एवं मकर- संक्रांति पर्व की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगामी 18 जनवरी को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मंझौल में अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में अधिक से अधिक जनता व कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की.
दही चुड़ा भोज में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेता भूमिपाल राय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र विवेक, जदयू नगर अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी पवन कुमार शर्मा, संजय कुमार, मनीष कुशवाहा, रमेश कुमार राणा, उमेश कुमार, अनिल वर्मा,  जितेन्द्र यादव, मुकेश सिंह, शंभू सिंह, राजेश महतो, विनीत पासवान, मोहम्मद जियाउल्लाह, प्रदीप ठाकुर, शंकर कुमार यादव, श्याम झा, मदन सहनी, धर्मेन्द्र कुमार, कविता कुमारी सहित अनेक एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे.