बेगूसराय। 14 जनवरी को मकरसंक्रांति के मौके पर बेगूसराय विधानसभा स्तरीय बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन छपकी गांव में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आगत अतिथियों का स्वागत डॉ विजय कुमार महतो ने किया. इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारें कबीर संतमत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार आजाद ने कहा कि बेगूसराय स्वतंत्र विधानसभा है, जिसमें सभी का भागीदारी सुनिश्चित किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में छपकी गांव के डॉ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. सम्मेलन को नेत्री पूनम देवी, नंदकुमार, शिवकुमार महतो आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के नये संगठन का गठन किया गया, जिसमें डॉ नंद कुमार साह को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. इसके अलावे मोहम्मद उमर, विजय कुमार, सुखदेव शर्मा, मोहम्मद जाहिद, पुलेन्द्र यादव, रघुवंश पासवान, शिवचंद्र पासवान, शंकर मल्लिक, अनिल महतो, रवीन्द्र कुमार वर्मा, रमेश मालाकार, राम विनय शर्मा, डॉ कमल रंजन, छोटन तांती समेत अन्य को कमिटी का सदस्य बनाया गया.