बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, सबकी योजना सबका विकास पर बनायी गयी रणनीति

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए गुरुवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचन्द महतो ने कहा कि सबका योजना सबका विकास के तहत जीपीडीपी वर्ष 2025-26 के लिये द्वितीय ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार की गयी. पंचायत के सभी 13 वार्डों में जर्जर सड़कों, बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध की पहुंच पथ का जीर्णोद्धार करने का भी प्रस्ताव लिया गया.इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विकास योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, खाद्यान्न योजना से वंचित जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने की रणनीति भी बनायी गयी. मौके पर पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान ने बताया कि अब वंशावली में भाई के अलावे बहन, बुआ व बेटी का नाम जोड़ना अनिवार्य होगा. ग्राम सभा में तकनीकी सहायक सह कनीय अभियंता विकास कुमार, कार्यपालक सहायक रामपदारथ मांझी, पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, किसान सलाहकार रंजीत राम, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, विमल देवी, चन्द्रशेखर चौधरी, चन्दा कुमारी, सीमा देवी, जीविका दीदी के अलावे नागेश्वर महतो, आफताब आलम, राजेश कुमार, विनोद कुमार, अंजली कुमारी, प्रमिला देवी, सीता कुमारी, वर्मा पासवान समेत अन्य शामिल थे.