खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला में रविवार को दिवार गिर जाने से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गया. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक वृद्ध बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला स्थित वार्ड आठ निवासी स्वर्गीय शिव नारायण यादव का 63 वर्षीय पुत्र दिलचन यादव है. इसकी जानकारी ग्राम कचहरी बरियारपुर पश्चिमी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि धूप में कंबल सुखने के लिए पड़ोसी के दिवार पर दिये हुए थे, उसी कंबल को दिलचन यादव उतार रहे थे, इसी क्रम में अचानक दिवार उनके शरीर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने उसे तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय ले जाने के क्रम में खोदावंदपुर थाना के समीप एस एच 55 पर ही उसने अपना दम तोड़ दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक वृद्ध के परिजन अत्यंत ही गरीब है, वे किसी तरह मजदूरी कर अपने बाल- बच्चों का भरण पोषण करते थे. असामयिक मौत से उनके परिजनों के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा. वहीं वृद्ध की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया. मृतक की पत्नी दुखनी देवी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी.
वृद्ध को तीन पुत्र व तीन पुत्री है, जिसमें पुत्र बबलू कुमार, आनंद कुमार, अंकित कुमार, पुत्रवधू गीता देवी एवं पुत्री रीना कुमारी, वीणा कुमारी, विमल कुमारी शामिल है. वृद्ध की मौत से उनके संतानों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.