छुट्टी के दिनों में अभिभावक ही शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाई के लिए घर पर करें प्रेरित- राजाराम, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के द्वारा की जा रही अनोखी पहल*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। छुट्टी के दिनों में अभिभावक ही शिक्षक के रूप में घर पर बच्चों को रूटीन के अनुसार पढ़ाई के लिए प्रेरित व उनका मार्गदर्शन करें. बच्चों की पढ़ाई में अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाते हुए रविवार को आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि सर्दी की छुट्टी में बच्चे घर पर पढ़ने के बजाय दिन भर खेलते रहते हैं. बच्चे पतंग उड़ाते हैं या मोबाइल से चिपके रहते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है और बच्चे पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं.निदेशक ने अभिभावकों को सलाह दिया है कि अभिभावकगण छुट्टी के दिनों में भी स्कूल के रूटिंग के अनुसार बच्चों को अपने घर पर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें और बच्चों के साथ अपना समय भी दें. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल प्रबंधन के इस जागरूकता अभियान की सराहना अभिभावकों द्वारा की जा रही है.