जीविका दीदियों का परिवार और समाज में बढ़ा सम्मान: नीतीश, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने बेगूसराय को दिया 558 करोड़ 20 लाख रुपये की सौगात* *मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 640 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास*

राजेश कुमार,मंझौल/बेगूसराय। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों का परिवार और समाज में सम्मान बढ़ा है. वे 18 जनवरी को बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत मुनिअप्पा गांव में पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान और पीएचइडी द्वारा नवनिर्मित जलमीनार के साथ छठ सीढ़ी घाट का उद्घाटन करने के बाद पंचायत सरकार भवन परिसर में जीविका की दीदियों के स्टॉल पर पहुँचकर रूबरू हुए. युवा पेशेवर स्वास्थ्य एवं पोषण जीविका बेगूसराय की दीदी मोनाली कुमारी ने सीएम को अपने स्टॉल पर पूछने पर बताया कि हम सर जीविका के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण में पारिवारिक आहार विविधता पर कार्य करती हूं. यह सुनकर सीएम ने कहा कि यह जो आप कुपोषित बच्चा के लिए काम कर रही है. यह आपका सराहनीय कदम है. आप जीविका की दीदी यह सुनिश्चित करें कि बिहार के लिए कुपोषित सभी बच्चे सुपोषित हो सकें. सीएम ने कहा आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हम जहां भी जाते हैं, वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका की दीदियों से मिलकर जरूर बातचीत करते हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर जीविका दीदियां काफी मेहनत कर रही है. इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि महिलाएं जहां पहले घर से बाहर निकलने में शर्माती थी, वहीं अब न सिर्फ घरों से बाहर निकल रही है बल्कि कई प्रकार के कारोबार से जुड़कर अपने परिवार के भरण पोषण में अहम भूमिका निभा रही है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का जीविका का नाम हमने ही दिया. इसके बाद सीएम ने प्रगति यात्रा के क्रम में बेगूसराय जिले को 558 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 640 योजनाओं के शिलापट्ट का उद्घाटन व शिलान्यास बेगूसराय सदर प्रखंड में रिमोट दावकर किया.सीएम ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान मटिहानी गुप्ता लखमिनियां बांध के चौड़ीकरण संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्तावित नई रिंग बांध के नक्शे का भी अवलोकन किया तथ मटिहानी गंगा नदी के तट पर नई रिंग बांध व मंझौल कावर झील का एरियल सर्वे करने के बाद 75 बेड वाला मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का भी फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर शताब्दी मैदान मंझौल में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद दर्जनों नेताओं ने सीएम को बुके भेंटकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बताते चलें कि मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल के लिए वर्ष 2007 में ही 4 करोड़ 91 लाख की राशि स्वीकृत हो गयी थी, राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्रमोहन राय और स्थानीय विधायक अनिल चौधरी ने आकर अस्पताल की नींव डाल दी.अस्पताल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया. लोगों का विश्वास जगा कि जल्द ही अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाएगा और इलाके के लोगों को इसका समुचित लाभ मिलेगा, लेकिन कुछ बाधाएँ के कारण अनुमंडलीय अस्पताल वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ था. इसी बीच कार्य करने वाले एजेंसी ने विभागीय अधिकारियों की मदद से राशि भी बढवा ली. राशि रिविजन के खेल में अस्पताल का निर्माण अधर में लटकता गया. प्रथम रिविजन में निर्माण की राशि भी बढ़ाकर 5 करोड़ 91 लाख कर दी गयी और 17 वर्षों में अधूरे काम को पूरा कर 18 जनवरी 2025 को सीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का उद्घाटन किया.
सीएम ने बेगूसराय सदर प्रखंड स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय नए भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया. सीएम ने इस दौरान कहा कि हम लोगों ने बेगूसराय जिले में विकास का काफी काम कराया है, जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है. उसे भी पूरा किया जाएगा. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, डीजीपी विनय कुमार, शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ के अलावे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,एमएलसी सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व विधान पार्षद व भाजपा नेता रजनीश कुमार, जदयू नेता विकाश कुशवाहा, रमेश कुमार राणा, पंकज सिंह, संजय कुमार सहित मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार, डीआईजी आशीष भारती,डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम, डीटीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन, एसडीएम, एसडीपीओ व हजारों कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे.