बिहार को देश के अग्रणी राज्य के रूप देश दुनियां में स्थापित करना जनसुराज का लक्ष्यः प्रदेश महासचिव* *छौड़ाही के मालपुर पंचायत के सैदपुर गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव ने भरी हुंकार* *एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिये मुशकिलें पैदा करेगी हमारी पार्टीः सुभद्रा*

छौड़ाही/बेगूसराय। बिहार को अग्रणी राज्यों में सबसे पहले पायदान पर लाकर देश और दुनियां में स्थापित करना जनसुराज पार्टी का ना सिर्फ लक्ष्य है, बल्कि बिहार को बदहाली और आमलोगों को जिल्लत भरी जिंदगी से बाहर निकालकर खुशहाल जीवन का मार्ग प्रशस्त कैसे हो. इसके लिये हमारे पार्टी के सुत्रधार संरक्षक प्रशांत किशोर लगातार चिंतन और मंथन कर रहें हैं. यह बातें जनसुराज पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश महासचिव सरवर अली ने कही. वे छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अपने पदयात्रा के दौरान बिहारियों के दर्द को नजदीक से देखा और समझा है. पदयात्रा के दौरान गांव कस्बे, टोले मुहल्ले, में गरीबी, अशिक्षा, बिमारी, बेरोजगारी, तंगहाली, कृषि किसानी सहित जो व्यथा और दर्द महसूस किया. उसके बाद यह लगा कि आजादी के 75 वर्षों बाद लोगों को रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा सहित बुनियादी सुविधाओं के लिये आज भी पालयन करना पड़ रहा है. यह राज्य के लिये दुखद स्थिति है. उन्होंने महागठबंधन और एनडीए पर करारा हमला बोलते हुये कहा कि बड़े भाई- छोटे भाई के 35 साल राज में बिहारियों का बंटाधार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार बदलने का जो संकल्प हमारे अभिभावक प्रशांत किशोर ने लिया है. उसको हमलोग मिलकर पुरा करेंगें और आनेवाले 2025 के विधानसभा चुनाव में लोगों को गुमराह करनेवाली एनडीए और महागठबंधन को जनता करारा जबाब देगी. वहीं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुभ्रदा देवी ने कहा एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिये अब मुश्किल होनेवाला है. महिला आरक्षण तो मिल गया, लेकिन महिलाओं को आज भी अपने हक और अधिकार के लिये पहले की तरह ही संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हो अथवा सम्मान आज भी बेटियों के साथ अनाचार दुराचार हो रहा है. इसलिए लोग समझ गये हैं कि अब बिहार ने अँगड़ाई ले लिया और आगामी विधानसभा चुनाव परिवर्तन का लहर लेकर आयेगा. आयोजित प्रेस वार्ता को पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मंझौल अनुमंडल के युवा अध्यक्ष रवि रौशन कुशवाहा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पार्टी के चेरिया बरियारपुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र सिंह सहित अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.