नुरुल्लाहपुर गांव में मारपीट कर मां बेटी का सर फोड़ा, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आपसी विवाद के कारण दबंगों द्वारा एक परिवार की मां व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गयी है. पीड़ित परिवार ने इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव निवासी स्व. लड्डू लाल दास के पुत्र राम सकल दास ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि वह वन विभाग में प्रहरी का कार्य करता है. जिसके कारण उसके ग्रामीण स्व बांके दास का पुत्र सुरेश दास एवं सुरेश दास के दोनों पुत्रों अजय कुमार दास एवं विजय कुमार दास ने मंगलवार को उसकी पत्नी उर्मिला देवी एवं पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट किया और सर फोड़ दिया. साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.