खोदावंदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक क्विंटल पांच किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार* *पुलिस ने एक डस्टर कार, दो बड़ा और एक छोटा मोबाइल एवं 19,900 रुपया भी किया बरामद*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर वाहन चेकिंग के दौरान उजले रंग की डस्टर कार से एक सौ पांच किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल एवं एक स्मार्ट फोन तथा 19 हजार 900 रुपया, पुलिस तांती का वोटर आईडी व आधार कार्ड बरामद किया है. जप्त गांजा का किमत 12 लाख 60 हजार रुपये बताया जा रहा है. इसकी जानकारी खोदावंदपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने दिया है. एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे हमलोगों को गुप्त सूचना मिला की उजले रंग की एक डस्टर कार में गांजा लेकर रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जाने वाली है. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर एवं अन्य पुलिस बल, जिला टेक्निकल टीम के सदस्यों के द्वारा खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप एस एच 55 पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया तभी रोसड़ा की ओर से उजले रंग की डस्टर कार आया, जिसे घेराबंदी कर रोक कर उसकी तालाशी लिया गया तो उक्त कार के डिक्की में रखा एक क्विंटल पांच किलो गांजा बरामद किया तथा गाड़ी में बैठे तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों से तालाशी के क्रम में उनके पास से 19 हजार 900 रुपये का नगद राशि, दो बड़ा और एक छोटा मोबाइल, पुलिस ताँती का आधार एवं वोटर कार्ड बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जंगली मंडल टोला रहीमपुर वार्ड एक निवासी व मुख्य तस्कर मुंशी तांती का 70 वर्षीय पुत्र पुलिस तांती, इसी जिले के मोरकाही चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत रावड़ी नगर निवासी उचित तांती का 30 वर्षीय पुत्र राजा तांती व उसी गांव के जटाधारी तांती का लगभग 25 वर्षीय पुत्र कार चालक मनोज तांती के रूप में किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ किया जा रहा है. इस मामले में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. मौके पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी प्रीति कुमारी भी मौजूद थी.