खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को पंचायत भवन बाड़ा परिसर में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, स्वच्छता अभियान समेत कई विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ नवनीत नमन ने बाड़ा पंचायत में कचरा प्रबंधन शुरू करने का आग्रह पंचायत की मुखिया से किया. मुखिया बेबी देवी ने प्रखंड के अन्य पंचायतों में कचरा उठाव व्यवस्था में हो रही गड़बड़ी से बीडीओ को अवगत कराया. मुखिया ने बताया कि कचरा उठाव कार्य से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को समय पर पारिश्रमिक राशि के भुगतान नहीं किए जाने से प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायतों में कचरा का उठाव बाधित है. बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान सुचारू रूप से चलाने के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है, जल्द ही सभी पंचायतों को इस योजना की राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी. इस मौके पर किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध करवाने की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की रणनीति पर विचार किया गया. खाद बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बीईओ दानी राय, पूर्व मुखिया टिंकू राय, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, कनीय अभियंता विकास कुमार, पंचायत सचिव मनीष कुमार, कृषि समन्वयक रंजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बताते चलें कि गत 6 दिसंबर को भी सागी एवं दौलतपुर पंचायतों के पंचायत भवन परिसर में समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें कर्मियों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.