खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर अंचल अधिकारी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं जान से मार देने की धमकी देने वाला आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी स्वर्गीय रामप्रसाद दास का पुत्र विशेश्वर दास है, जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया. बताते चलें कि विगत 26 नवम्बर को अज्ञात युवक ने फोन कर उनसे 5 लाख रुपया रंगदारी देने एवं रुपये नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दिया था. इस घटना से भयभीत अंचल अधिकारी ने खोदावंदपुर थाना में अज्ञात युवक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 157/024 दर्ज करवायी थी. अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने खोदावंदपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि गत 26 नवम्बर को जब वह पैक्स चुनाव कार्य में व्यस्त थी, उसी समय उनके सरकारी मोबाइल नंबर 8544412458 पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 8651586045 से फोन कर उन्हें भद्दी भद्दी गाली-गलौज करते हुए 5 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की थी. फोन करने वाले युवक ने उसी दिन उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कई बार फोन कर रंगदारी देने की मांग किया था. रंगदारी की राशि नहीं देने पर उसने अंचल अधिकारी को गोली मारकर हत्या कर देने का भी धमकी दिया था, जिससे वह अत्यंत ही भयभीत हो गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात युवक द्वारा सीओ से रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी और 6 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 7 दिसंबर को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भी भेज दिया गया है.