खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में बुधवार को क्रिसमस डे के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही व निदेशक एस के सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सभी धर्म संप्रदाय मिलकर इस पर्व को मनाते हैं.उन्होंने बच्चों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने माता पिता व गुरुजनों के आज्ञा का पालन कर देश का नाम ऊंचा करें. वहीं चेयरमैन मंजु सनगही ने क्रिसमस डे के दिन जिन बच्चों का जन्मदिन था, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. और स्कूली छात्र-छात्राओं को क्रिसमस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने 25 दिसंबर को जन्म लेने वाले स्कूली बच्चों को विशेष रूप से उपहार दिया और उनसे केक भी कटवाया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसकी लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के अलावे दर्जनों बच्चों के अभिभावक शामिल थे.