खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर बाजार में बुधवार को निर्माण मजदूर यूनियन और फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता चकवा गांव के अखिलेश कुमार ने किया. इस मौके पर ट्रेड यूनियन एक्टू के जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा, भाकपा माले के जिला मंत्री दिवाकर कुमार व माले नेता अवधेश कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने निर्माण मजदूर यूनियन की विस्तार करने, सदस्यता अभियान चलाने एवं फुटपाथ दुकानदार की स्थायी बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया. बैठक में आइसा जिला सचिव असीम आनंद, अजीत कुमार, सहदेव पासवान, रौशन पासवान, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार महतो, टुनटुन महतो, सुबोध कुमार महतो, सोनू कुमार, विनोद राउत, रामाशीष, बलवीर कुमार, सोनू रजक सहित अनेक लोग मौजूद थे.