खोदावंदपुर/बेगूसराय। खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है. बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभाएं को निखारें और प्रखंड व जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन करें. यह बातें आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के प्राचार्य विशाल श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहीं. वे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है. छोटे-छोटे खेल से ही बच्चे शुरुआत करते हैं और प्रखंड से लेकर देश स्तर तक पहुंचते हैं. बच्चे खेल के माध्यम से ही ओलंपिक में जाते हैं.प्राचार्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के बीच कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, 100 मीटर की दौड़ सहित अनेक प्रकार की खेल शिक्षकों द्वारा करवाया गया तथा इस दो दिवसीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी 26 जनवरी 2025 को महावीर एडुमेड ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह के हाथों से पुरस्कृत किया जायेगा. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य विशाल श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया.इस मौके पर कैंपस सुपरवाइजर मनीष कुमार, विद्यालय की शिक्षिका रीना झा, शिक्षक कुंदन कुमार, अनुज कुमार आनंद, अभिषेक कुमार,सुलेक नाहक, नुर नाजरी, दीपक कुमार सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे.